Table of contents

स्मार्ट सिलेक्शन(फोटो सिलेक्शन) को उपयोग करने के लिए ऐ ३ स्टेप को फॉलो कीजिये|

(1) प्रोजेक्ट बनाएं और तस्वीरें अपलोड करें

पहला कदम प्रोजेक्ट बनाना है। प्रोजेक्ट का नाम इवेंट नाम या ग्राहक नाम दें। प्रोजेक्ट नाम दर्ज करने के बाद CREATE PROJECT बटन पर क्लिक करें। आपको फोटो अपलोड स्क्रीन पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। ब्राउज बटन को क्लिक करके पार्टी के फोल्डर ऐक बाद एक सेलेक्ट करे|

(२) सिलेक्शन के लिए भेजें

एक बार जब फ़ोटो अपलोड हो जाते हैं, तो फोटो सिलेक्शन के लिए अपने ग्राहक को भेज सकते हो| आप सिलेक्शन लिंक ईमेल आईडी, SMS,Whatsapp से भेज सकते हैं|

(3) सिलेक्शन अलग करें

जब आपका ग्राहक आपके पास सिलेक्शन भेजेगा, तो सिलेक्शन फ़ाइल डाउनलोड करके उसको अपलोड किये गये फोलडर के साथ रखिये। फीर उस फ़ाइल को रन किजिये| आपको एक SELECTED नामका फोलडर मिलेगा, जिसमे सब सिलेकटेड फ़ाइल आ जायेगि|

Have more questions about Photo Selection ? Please use our chat support to discuss with support team or contact us.